Kawardha Deputy Chief Minister Vijay Sharma : क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

Kawardha Deputy Chief Minister Vijay Sharma :
Kawardha Deputy Chief Minister Vijay Sharma : कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज 52 करोड़ रूपए की लागत से जिले के सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रवासी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उद्घाटन के बाद उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और जिले तथा क्षेत्र में बिजली कटौति को ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस उपकेंद्र के क्षेत्र के लोगो को मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ की जानकारी भी ली। यहां बताया गया कि सिल्हाटी (बैजलपुर) 132 केव्हीए का विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के साथ 132 केव्ही लाईन विस्तार का कार्य किया गया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों सहित ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र कुसुमघटा, सारंगपुर, पाण्डातराई, मड़मड़ा व बैजलपुर को इससे जोड़ा गया। जिससे 33/11 विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े सभी उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
भविष्य में 33 के. व्ही. के 4 फीडर के निर्माण कार्य होने के पश्चात 33/11 के. व्ही. के 3 विद्युत उपकेन्द्र से 50 ग्राम लाभान्वित होंगे। इससे उस क्षेत्र के 65 ग्रामों के घरेलू व अन्य श्रेणी के उपभोक्तागण एवं पम्प कनेक्शन के किसान लाभान्वित होंगे तथा लो वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। इस विद्युत उपकेन्द्र से विभिन्न श्रेणी के लगभग 20000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे एवं कवर्धा उपकेन्द्र पर भी 15 मेगावाट विद्युत भार का दबाव कम होगा।
Kawardha Deputy Chief Minister Vijay Sharma : उद्धाघटन के अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, पूर्व अध्यक्ष संतोष पटेल, विदेशी राम धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट, ईश्वरी साहू, नितेश अग्रवाल, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, मनिराम साहू, नरेन्द्र मानिकपुरी सहित आसपास के ग्रामीजन और पंच-सरपंच जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।