रमेश गुप्ता
Municipal Corporation Risali : प्रतिमा विसर्जन के दौरान होगी रोशनी
Municipal Corporation Risali : रिसाली ! नगर पालिक निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा ने तालाबों का निरीक्षण की। उन्होंने हिंद नगर तालाब और मरोदा डेम में पूजा सामाग्री विसर्जन के लिए कुंड तैयार करने निर्देश दिए। साथ ही प्रतिमा विसर्जन तैयारी करने कहा।
आयुक्त मोनिका वर्मा पहले हिंद नगर तालाब का निरीक्षण की। उन्होंने यहां पूर्व से बने कुंड की स्थिति को देख नाराजगी जाहिर की। आयुक्त ने निर्देश दिए कि पूर्व से बने कुंड की सफाई कर उसे व्यवस्थित करे। जिससे पूजन सामाग्री विसर्जन करने तालाब पहुंचे नागरिकों को असुविधा न हो। आयुक्त ने निगम क्षेत्र की अन्य तालाब की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारी तालाब में बने घाटों की सफाई सप्ताह में एक बार अवश्य करे। निरीक्षण के दौरान अभियंता अखिलेश गुप्ता, नितिश अमन साहू, गोपाल सिन्हा समेत जन स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर विरेन्द्र देशमुख, सतीश देवांगन आदि उपस्थित थे।
नागरिकों को समझाईश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निगम ने अभियान चलाकर तालाबों की सफाई की है। इसके बाद भी आमजन स्वच्छता पर ध्यान नहीं दे रहे है। गणेश और दुर्गा पूजा सामाग्री के लिए हिंद नगर तालाब में कुंड तैयार किया है। सम्यक प्रयास करे कि लोग कुंड में ही विसर्जन सामाग्री को विसर्जित करे।
निर्धारित स्थान में प्रतिमा विसर्जन
Municipal Corporation Risali : निगम ने रिसाली और आस पास के क्षेत्र के प्रतिमा विसर्जन के लिए दो स्थान चिन्हित किया है। हिन्द नगर तालाब और नेवई डेम में विसर्जन के दिन पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। नेवई डेम में चिन्हित स्थान पर बेरिकेटिंग भी किया जाएगा। निगम प्रशासन ने निर्धारित स्थान में ही प्रतिमा विसर्जन करने कहा है।