Ullaas Literacy Week : मुंगवाल,सेलेगांव,संबलपुर,बोगर,हाटकर्रा ,घोडदा भानबेडा स्कूलों में सम्पन्न हुई
Ullaas Literacy Week : भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कांकेर के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन कांकेर ,जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव ,अनुविभागीय अधिकारी (रा) भानुप्रतापपुर,जिला नोडल कांकेर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर के मार्गदर्शन में आज देशव्यापी साक्षरता दूसरे दिवस सभी शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास सबके लिए शिक्षा पर केंद्रीत गीत,नृत्य,पेंटिंग चित्रकला,मेंहदी,पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के मुगवाल, मुंगवाल,सेलेगांव,संबलपुर,बोगर,हाटकर्रा ,घोडदा भानबेडा स्कूलों में स्कूली बच्चों ने बढ चढ कर रंगोली, चित्रकला ओैर मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया और सभी को उल्लास साक्षरता नवभारत कार्यक्रम का संदेश दिया। आज साक्षरता सप्ताह के दूसरे दिन सभी स्कूलों में उल्लास सबके लिए शिक्षा पर केंद्रित गीत ,नृत्य, पेंटिंग,चित्रकला,मेंहदी, रंगोली ,पोस्टर का आयोजन किया गया। आज चिन्हित सभी ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायती राज अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उल्लास पर संगोष्टी चर्चा का आयोजन कर सभी ग्राम वासियों को उल्लास की शपथ दिलायी जावेगी।
राज्य साक्षरता मिशन के द्वारा दिनांक 1 सितंबर से 8 सितंबर तक सभी विकासखण्डों में एक साथ साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी ग्राम पंचायत प्रभारी, सर्वे प्रभारी,नवसाक्षर एवं स्वयंसेवी शिक्षक भाग ले रहे है। केंद्र प्रवर्तित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम इस वर्ष भानुप्रतापपुर के 15 पंचायतों में चल रही है। जिसमे 15 साल से उपर के नवसाक्षरों को साक्षर करने का लक्ष्य दिया गया है।
Swami Atmanand Utkrisht Vidyalaya : कोई भी लड़ाई जीती जा सकती है शिक्षा के हथियार से : -भोजराज
Ullaas Literacy Week : इसी उददेश्य से आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदे सिंह कोमरे, स्रोत व्यक्ति एवं प्राचार्य टिकेश्वर सिंह ठाकुर , प्राचार्य आत्मानंद स्कूल परदेशी राम भारद्वाज,एबीईओ दुर्गेश सोरी, बीआरसी राधेलाल नुरेटी ,साक्षरता प्रभारी अशोक ठाकुर, स्रोत व्यक्ति नुमेश सोनी,श्रीमती भावना ठाकुर,उपासना मंढरिया, आनंद बनकर के साथ साथ ग्राम पंचायत प्रभारी , सर्वे प्रभारी एवं संकुल सेक्टर अधिकारी का सहयोग रहा।