Bilaspur Latest News : बिजली चोरी करने वालो में हडकंप,न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
Bilaspur Latest News : बिलासपुर ! बकाया बिजली बिल भुगतान न करने पर काटी गई लाइन को खुद से जोड़ रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई के बाद से बिजली चोरी करने वालो में हडकंप मचा हुआ है।
बकाया बिजली बिल व बिजली कटाने के प्रकरणों का निराकरण करने विद्युत विभाग ने लोक अदालत में मामले को पेश किया था।
बिजली विभाग अब तक लोक अदालत व विशेष अदालत में लगभग पांच सौ प्रकरण प्रस्तुत किया है। प्रस्तुत प्रकरण का निराकरण करने भेजे गए नोटिस का जवाब न देने वाले आरोपियों के खिलाफ न्यायालय ने सख्त कदम उठाते हुए सीपत व सकरी थाने के माध्यम से नोटिस भिजवाया था।
Bilaspur Latest News : थाने से भेजे गए नोटिस के बाद भी जब बिजली बिल का भुगतान न करने व न्यायालय में पेश न होने वाले तीन बकायादारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यायालय के आदेश पर सकरी पुलिस ने भाऊ यादव निवासी अमेरी, बलदेव प्रसाद सूर्यवंशी निवासी ग्राम पांड को गिरफ्तार किया है। सीपत पुलिस ने शिकायत के आधार पर रामनाथ निवासी अदराली को गिरफ्तार किया। तीनों ही आरोपितों को जमानत पर छोड़ा गया है।