BJP worker : भाजपा कार्यकर्ता की सिर कटी लाश मिलने के मामले में सियासत गरमाई

BJP worker :

BJP worker :  भाजपा कार्यकर्ता की सिर कटी लाश मिलने के मामले में सियासत गरमाई

BJP worker :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिलने के बाद इस मामले में सियासत गरमा गई है।


BJP worker : कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा को सियासी तौर पर घेरने के लिए छह सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संयोजक बनाया गया है। वहीं कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा और धरसींवा की पूर्व विधायक अनिता शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – अश्लीलता का बाजार और बदनामी का भय


 गौरतलब है कि भाजपा कार्यकर्ता पटेल की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे।