Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद स्कूल में 4 वर्षों से प्रवेश के नाम पर वसूला गया फीस, 7 लाख रुपये से अधिक की हुई अवैध वसूली
Swami Atmanand School : सरगुजा ! जिले के उदयपुर में स्वामी आत्मानंद विद्यालय झिरमिटी के हिंदी माध्यम स्कूल में प्रवेश शुल्क के नाम पर लगातार छात्रों से 4 वर्षों से 450 रुपये से 650 रुपए तक फीस का वसूली का मामला सामने आया है शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
दरअसल अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों का प्रवेश शुल्क निशुल्क होने के बावजूद भी कक्षा नवमी से दसवीं के बच्चों से 650 रुपए और 11वीं 12वीं के बच्चों से 660 रुपए प्रवेश शुल्क के नाम पर लगातार 3 वर्षों तक वसूली की गई है। जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश शुल्क निशुल्क है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके!
इसके लिए सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोलकर विद्यालय में निशुल्क किताबें स्कूली ड्रेस और साइकिल के अलावा निशुल्क गुणवत्ता युक्त भोजन भी देने के लिए आदेशित किया गया है और विद्यालय में सभी विषय की शिक्षकों की भर्ती की गई है ताकि बच्चों का पढ़ाई में किसी प्रकार का बाधा ना हो। उदयपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के हिंदी मीडियम स्कूल में छात्र-छात्राओं की दर्ज संख्या सन 2022-23 में 451 सन 2023 -24 में 474 तथा सन 2024 -25 में 253 है तीनों वर्षों में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रवेश के नाम पर करीब 7 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। इस विषय पर बात करने पर शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि हिंदी मीडियम के कथित प्रभारी प्राचार्य ओम प्रकाश गुप्ता के निर्देश पर बच्चों से प्रवेश शुल्क के नाम पर शुल्क लिया गया है। जिसका रसीद विद्यालय के किसी भी छात्र-छात्रा को नहीं दिया गया है जिससे अभिभावकों को संदेह है की प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध शुल्क लिया जा रहा है।
Swami Atmanand School : स्वामी आत्मानंद विद्यालय उदयपुर के अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य सीपी सिंह के द्वारा बताया गया कि जब से स्वामी आत्मानंद स्कूल खुला है तभी से कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सेजस विद्यालय अपने अधीनस्थ लेकर स्वामी आत्मानंद विद्यालय में बदल दिया गया और तभी से स्वामी आत्मानंद विद्यालय के पाठ्यक्रम अनुसार विद्यालय में निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है और विद्यालय के सभी बच्चों को स्वामी आत्मानंद विद्यालय का गणवेश पुस्तक तथा सभी स्वामी आत्मानंद के पाठ्यक्रम हिसाब से चलना था किंतु यहां प्राचार्य के रूप में हिंदी मीडियम के प्राचार्य ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के नियमों को नहीं माना और ना ही ड्रेस और निशुल्क पाठ्यक्रम को अपनाया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षा पूरी तरह से निशुल्क है कहीं भी फीस लेने का प्रावधान नहीं है यदि फीस लिया गया है तो गलत है।