Sarapali : पूल व पक्की पहुंच मार्ग सड़क हेतु मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
Sarapali : सरायपाली :- सरायपाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर वनांचल व सीमावर्ती ग्राम कटंगपाली जो बलौदा ग्राम से लगा हुआ है के पास स्थित अलेख महिमा आश्रम और महर्षि दयानंद मठ छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित स्वामी सुमेधानंद वैदिक गुरुकुल के उत्थान के लिए आश्रम के संस्थापक स्वामी रविन्द्र दास जी महाराज एवं गुरुकुल संचालक ऋषि राज समेत उनकी पूरी संचालन समिति के सभी सदस्य महेश मुनि जी वानप्रस्थी,चतुर्भुज आर्य,आनंद भोई,संपत जाल , भागीरथी प्रधान आदि पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की और दयानंद मठ चंबा हिमाचल प्रदेश की शाखा के रूप में स्वामी सुमेधानंद वैदिक गुरुकुल कटंगपाली के विकास हेतु चर्चा की गई साथ ही गुरुकुल आवागमन के लिए मुख्य सड़क से कटंगपाली गुरुकुल आश्रम तक पहुंच मार्ग व मध्य में स्थित नाले पर पुलिया निर्माण किए जाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया ।
Sarapali : मुख्यमंत्री साय ने गुरुकुल शुरुआत की प्रशंसा करते हुए स्वामी जी व गुरुकुल के सभी पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए उनके द्वारा प्रदान किये गए ज्ञापन अनुरूप कार्य कराने का आश्वासन दिया ।
Convocation ceremony : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का 5वां दीक्षांत समारोह : 64 विषयों में 92 गोल्ड मैडल और 48 विद्यार्थियों को पी.एच.डी. की उपाधि से नवाजा गया
गुरुकुल के संचालकों ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए मान सम्मान व मांग को पूर्ण किये जाने के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है ।