Junior Red Cross Society : जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी सेलेगाँव द्वारा खिलाया गया अल्बेंडाजोल

Junior Red Cross Society

Junior Red Cross Society : जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी सेलेगाँव द्वारा खिलाया गया अल्बेंडाजोल

 

Junior Red Cross Society : भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव में जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी के बैनर तले 142 छात्र छात्राओं को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम का टैबलेट खिलाया गया।

रेडक्रॉस प्रभारी के एल कटेंद्र ने बतलाया कि पेट में पनपे परजीवी कृमि के कारण बहुत सारे हानिकारक प्रभाव हमारे बॉडी पे पड़ता है। जिसमें कुपोषण, खून की कमी, याददाश्त कम हो जाना, पेट में दर्द, वजन कम हो जाना आदि, जिसके कारण बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग पाता।

 

Collectorate office Korea : लक्ष्मण की समस्या हुई दूर तो बैगा परिवार को मिली राहत

इसलिए वर्ष में दो बार 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल का सेवन कराया जाता है। यह कृमि को शर्करा (ग्लूकोज) को अवशोषित करने से रोकता है, जिससे कृमि की ऊर्जा खत्म हो जाती है और वह मर जाता है। इस प्रकार बच्चों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से निजात मिलती है।