Portrait of Governor : महर्षि विद्यालय के 13 वर्षीय छात्र प्रांजल ने राज्यपाल का पोट्रेट बनाकर राज्यपाल को सौपा

Portrait of Governor :

Portrait of Governor : राज्यपाल ने प्रांजल के चित्रकारी को सराहा,  मात्र 1 वर्ष में ही काफी सफलता 

 

Portrait of Governor : सरायपाली  !   उम्र मात्र 13 वर्ष चित्रकारिता का अनुभव भी महज 1 वर्ष व 8वी काश में पढ़ाई करने वाले किसी बच्चे द्वारा किसी की भी सख्स की बैठे बैठे आधे घंटे के अंदर हूबहू चित्र बना देना यह इतनी कम उम्र में संभव नही लगता और न ही विश्वास कोई कर सकेगा । पर इस अविश्वसनीय व अचरज कर देने की क्षमता महासमुन्द के एक 13 वर्षीय छात्र प्रांजल सोनी ने असंभव को संभव कर दिखाया है ।

आज छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रामेन डेका का महासमुन्द दौरा था । स्थानीय सर्किट हाउस में महर्षि विद्या मंदिर महासमुंद में क्लास 8 वी के होनहार छात्र प्रांजल सोनी ने महामहिम राज्यपाल रामेन डेका को अपने हाथ से बनाया हुआ उनका सुंदर छायाचित्र ( पोट्रेट )अपने पिता पंकज सोनी के साथ भेट किया ।मात्र 13 वर्षीय छात्र द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट को देखकर राज्यपाल काफी प्रभावित व प्रसन्न हुवे और प्रांजल से उसकी पढ़ाई एवम स्कूल के बारे में जानकारी भी ली । छायाचित्र देने पर उसकी भूरि भूरि प्रशंसा करते हुवे और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया । ज्ञातव्य हो विगत 17 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के महासमुन्द आगमन पर भी छात्र प्रांजल ने श्री साय का पोट्रेट बनाकर भेंट किया था । मुख्यमंत्री ने चित्रकारिता की काफी सराहना करते हुवे आशीर्वाद दिया था ।

इस अवसर पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , सहित पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ,महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह एवम महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य आर.के.तिवारी सहित वरिष्ठ पार्षद देवीचंद राठी भी उपस्थित थे ।

प्रांजल सोनी प्राची एडवरटाइजर के संचालक पंकज सोनी के सुपुत्र हैं । बचपन से ही मेहनत और लगन का परिचय देते हुए विद्यालय में मेघावी छात्रों की सूची में प्रांजल ने स्थान बनाया है । प्रदेश के महामहिम राज्यपाल का सुंदर पोर्टेट बनाकर देने वाले प्रांजल छत्तीसगढ़ में पहले छात्र बन गए हैं जिसने अपनी चित्र कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस कार्य में सफल हुए हैं ।

 

महर्षि विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रांजल सोनी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए उसे बधाई एवम शुभकामनाएं दी है । महर्षि विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रांजल की इस प्रतिभा को छत्तीसगढ़ में पहचान दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है । शासन प्रशासन स्तर पर पत्र लिखकर एवम समय समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रांजल का नाम शासन को भेजने की बात भी स्कूल प्राचार्य द्वारा कही गई है ।

Basna Assembly : दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

Portrait of Governor :  इस संबंध में आज की जनधारा से चर्चा करते हुवे छात्र प्रांजल ने बताया कि उनकी यह दिली इच्छा है कि वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पोट्रेट बनाकर उन्हें सौंप सके । इस हेतु वे प्रयत्नशील हैं ।