Basna Assembly : दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

Basna Assembly :

Basna Assembly :  दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल

 

Basna Assembly :  बसना !  बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साल्हेझरिया में शुक्रवार को फुलझर राज झेरिया यादव समाज बसना एवं सरायपाली तहसील द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर दही हांडी मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल जी ने श्री कृष्णा जी की पूजन कर दही हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तथा मटकी फोड़ने वाले सभी को पुरस्कार एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

इस दौरान यादव समाज द्वारा राउत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य वृन्दावती पांडे, मण्डल अध्यक्ष माधव साव, यादव समाज सभापति माखनलाल यादव, यादव, यादव समाज अध्यक्ष जगन्नाथ यादव,सरपंच शिवकिशोर साहू, महामंत्री नरेन्द्र साहू,पार्षद सरायपाली  हेमवती,

Mosquito borne diseases : बालको ने मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए चलाया जागरूकता अभियान, लापरवाही हो सकता है जानलेवा

Basna Assembly :  विधायक जनसंपर्क कार्यालय गढफुलझर प्रभारीगण हरजिंदर सिंह, महेन्द्र प्रधान, मीडिया प्रभारी नवीन साव, ग्राम पंचायत देवरी सरपंच मोहन साव, भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह, जेपी यादव, दुलसिंग यादव, जयराम यादव, संतलाल यादव, बाबूलाल यादव, परशुराम यादव, साखाराम यादव, सादराम यादव, प्यारी यादव, गणेश यादव, प्रवीण यादव, पुरन यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।