Sakti SP : सक्ती SP के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान , आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार…. देखे VIDEO

Sakti SP :

Sakti SP :  आरोपी धनसाय राठौर के विरूद्ध पूर्व में भी 03 बार आबकारी एक्ट के तहत की गई है कार्यवाही 

Sakti SP :  सक्ती !   पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती रमा पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है।

 

सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार हमराह स्टाफ के साथ आबकारी एक्ट की कार्यवाही हेतु देहात रवाना हुआ था कि दौरान भ्रमण के मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम नंदौरखुर्द का धनसाय राठौर अपने घर के पीछे कोलाबाडी में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा कि हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मुखबीर के बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया जो धनसाय राठौर पिता प्रेमसाय राठौर उम्र 46 वर्ष सा. नंदौरखुर्द थाना सक्ती जिला सक्ती का अपने कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई सीलबंद को रखे रंगेहाथ पकड़ा गया !

Related News

 Chhattisgarh forest employee : प्रांतीय पदाधिकारी के चुनाव को लेकर वन कर्मचारियों की आवश्यक बैठक…… आइये देखे VIDEO

Sakti SP :  जिसे उक्त शराब रखने संबध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया जो जिसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया जिससे आरोपी धनसाय राठौर के कब्जे से उपरोक्त देशी प्लेन शराब को जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी थाना प्रभारी सक्ती नेतृत्व में सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, प्र.आर. 333 विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा, लक्मीार साहू, श्याम गबेल, म.आर. दिव्यांश गोड़ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related News