Chhattisgarh forest employee : प्रांतीय पदाधिकारी के चुनाव को लेकर वन कर्मचारियों की आवश्यक बैठक
Chhattisgarh forest employee : राजनांदगांव ! छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी के जिला मोहला मानपुर चौकी की शाखा अंबागढ़ चौकी के समस्त वन कर्मचारी की एक विशेष बैठक वन डिपो अंबागढ़ चौकी में आहूत की गई ।जिसमें छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी के चुनाव के संबंध में विस्तृत चर्चा कर चुनाव की भावी रूपरेखा तैयार की गई। वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष मूलचंद शर्मा जो कि चुनाव के परिपेक्ष में विभिन्न परीक्षेत्रों एवं जिलों का सतत भ्रमण कर रहे हैं ।
Related News
उनके आगमन की तैयारी को लेकर भी विशेष निर्णय लिए । वर्तमान प्रांत अध्यक्ष मूलचंद शर्मा जो कि संगठन एवं संगठन के सभी साथियों की समस्याओं एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं को लेकर हमेशा प्रयत्नशील एवं संघर्षरत रहे हैं ,तथा उच्च अधिकारियों एवं शासन से समय-समय पर चर्चा कर संघ की मांगों को उनके समक्ष पूरी दृढ़ता एवं जोश के साथ रखते हैं ।
साथ ही जरूरत पड़ने पर प्रांत स्तर के आंदोलन भी किया गया है। वह अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। फिलहाल यह निश्चित नहीं हो पाया है कि वर्तमान अध्यक्ष मूलचंद शर्मा के साथ और कौन-कौन से तथा कितने दावेदार हैं, लेकिन फिलहाल जो माहौल है वह मूलचंद शर्मा के पक्ष में ज्यादा दिखाई दे रहा है । एक और जहां वन कर्मचारी की प्रांतीय पदाधिकारी के चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाते हुए सतत संपर्क कर रहे हैं !
वहीं वर्तमान में वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो कि विभाग की रीड माने जाते हैं वे भी अपनी नियमितीकरण करने की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तथा अनेक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रांत मुख्यालय रायपुर में धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी जो वर्षों से वन विभाग की सेवाएं दे रहे हैं तथा वन विभाग के वन क्षेत्र एवं अन्य कार्यों पर सुरक्षा में सहयोग का दायित्व भी निभाते हैं। बावजूद इसके आज पर्यंत उन्हें नियमित नहीं किया गया है ।
Chhattisgarh forest employee : इस मांग पर वन कर्मचारी संघ ने भी शासन का ध्यान आकृष्ट किया है एवं उनके हड़ताल पर चले जाने से वन विभाग एवं कार्यों पर जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है उसकी जानकारी भी अधिकारियों को दे दी है । फिलहाल तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई है। वन कर्मचारी संघ चौकी इकाई ने दैनिक वेतन कर्मचारी की नियमिति कारण को लेकर उन्हें अपनी नैतिक समर्थन भी दिया है ।