Krishna Janmashtami festival : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बार नयापारा पहुंचे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव
Krishna Janmashtami festival : सक्ती ! पिथौरा से लगे बारनवापारा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर बाल कृष्ण की भक्तिमय संगीत कार्यक्रम किया गया लोग काफी उत्साहित नजर आए। गांव में छोटे छोटे बच्चे को कृष्ण राधा की सुसज्जित वेशभूषा में तैयार कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण कर घर घर दर्शन करवाया गया।
इस दौरान अपनी संस्कृति को संजोए हुए यादव समाज के बंधुओ ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर राउत नृत्य लटुआ बलौदाबाजार के द्वारा प्रस्तुति दी गई । आयोजक द्वारा भव्य तरीके से सजाकर दही लूट, हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।
Mahasamund Pride Award 2024 : राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 शख्सियत सम्मानित
Krishna Janmashtami festival : आमंत्रित अतिथियों का आयोजक द्वारा स्वागत सत्कार पश्चात छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी नवा किरण डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव की प्रस्तुति हुई मुख्य अतिथि राम कुमार यादव चंद्रपुर विधायक अतिथि शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता राम चरण यादव, सिद्धान्त मिश्रा द्वारा किया गया !