Bhanupratappur : अव्यवस्थित ट्रक खड़े करने से हो रही दुर्घटनाए, आंदोलन की चेतावनी

Bhanupratappur :

Bhanupratappur :  सर्व आदिवासी समाज ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

 

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर। नगर व नगर से लगे हुए आस-पास क्षेत्र में भारी तादात में ट्रकों को अव्यवस्थित खड़े करने के कारण हर हमेशा गम्भीर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। व कई बार दुर्घटना घट चुकी है। जिसे देखते हुए सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार को एसडीएम आस्था राजपूत राजस्व भानुप्रतापपुर से मुलाकात करते हुए ट्रकों को व्यवस्थित खड़ी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है। अन्यथा सर्व आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

भानुप्रतापपुर नगर के दल्ली रोड़, अंतागढ़ रोड़ सहित चारों रोड़ में ट्रकों को दोनों तरफ अव्यवस्थित बड़ी कर दी जाती है जिससे आवागमन बाधित होती है। स्कूली बच्चे व आसपास के लोगों का नियमित नगर में आना जाना लगा रहता है। कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Related News

National Deworming Day : कलेक्टर ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का किया शुभारंभ

Bhanupratappur :  भानुप्रतापपुर नगर में ट्रकों व अन्य गाड़ियों को व्यवस्थित खड़ी करवाई जाए। यदि अनाधिकृत ढंग से गाड़ी खड़ी की जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय ताकि किसी तरह की दुर्घटना की आशंका न रहे।

शहर के जर्जर सड़‌कों का जल्द से जल्द सुधार किया जाए। इस अवसर पर मेहर सिंह वट्टी, कोमल हुपेंडी, शैलेंद्र सरपंच चोगेल, रमल कोरोम,कृष्णाटेकाम राधे प्रतिराम, सजूनेताम, श्याम लाल आदि उपस्थित रहे।

 

Related News