Korea latest news : सहकारी समितियों एवं कृषि आदान विक्रेताओं के दुकानों का किया जा रहा निरीक्षण
Korea latest news : कोरिया ! कृषकों को गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री उपलब्ध कराने एवं बीज, खाद तथा कीटनाशक के अवैध विक्रय एवं गुणवत्ताहीन आदान सामग्री के विक्रय पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखण्डों में निरीक्षक नियुक्त किये गये है। निरीक्षकों द्वारा नियमित रूप से सहकारी समितियों एवं कृषि आदान विक्रेताओं के दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं निरीक्षण के समय आदान के गुणवत्ता परीक्षण हेतु नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ वर्ष 2024 में अब तक सहकारी एवं निजी क्षेत्र से बीज के 46 नमूने, रासायनिक उर्वरक के 34 नमूने एवं कीटनाशक के 09 नमूने परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गये हैै। जिनमें से अद्यतन बीज के 29 नमूने एवं रासायनिक उर्वरक के 30 नमूने एवं कीटनाशक के एक नमूने का परीक्षण परिणाम मानक स्तर का प्राप्त हुआ है।
Natural disaster relief : प्राकृतिक आपदा राहत के तहत मृतकों के वारिसों को 4 लाख रुपये की मंजूरी
Korea latest news : शेष नमूनों के परिणाम अद्यतन अपेक्षित है। जिले के निरीक्षकों द्वारा आदान विक्रेताओं के परिसर का निरीक्षण कर स्टाक बुक को प्रतिदिन अद्यतन रखने, मूल्य सूची बोर्ड लगाने तथा कृषकों द्वारा क्रय किये जाने वाले कृषि आदान का पक्की रसीद देने का निर्देश भी दिया गया है।