Quality education : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक-पूर्णानंद मिश्रा
Quality education : बसना – जनपद सभागार बसना में स्मार्ट शिक्षकों की समीक्षा बैठक विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा बसना पूर्णानंद मिश्रा के द्वारा लिया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विकासखंड में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाना,आवश्यक संसाधन का सदुपयोग कर बसना विकासखंड को बेहतर बनाना है।
बैठक का मुख्य एजेंडा-बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने,स्कूलों में साउंड सिस्टम का होना,स्मार्ट क्लास के लिए स्मार्ट टीवी,बच्चों के लिए टाई,मोजा,जूता एवं परिचय पत्र के लिए भी प्रेरित किया गया।प्रतिदिन प्रार्थना साउंड सिस्टम के माध्यम से हो तथा बच्चें प्रार्थना में नीति वाक्य का वाचन करे। बच्चों में नियमित अच्छी आदतें संस्कार देने से अच्छे कार्यों को अनुसरण करेंगे।
आने वाले समय में इसका बेहतर परिणाम मिलेगा।पूर्णानंद मिश्रा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उद्देश्य हर बच्चे को बढ़ने और व्यक्तित्व विकसित करने का अवसर प्रदान करने के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे ब्लॉक के सभी शिक्षक स्व प्रेरित होकर ड्रेस कोड लागू किये है,जिसमें आज के बैठक में अधिकतर स्मार्ट शिक्षक ड्रेस कोड में आए थे उनको बधाई देते हुए स्वागत भी किया।ट्यूनिंग ऑफ़ स्कूल एवं नवोदय प्रयास कोचिंग के लिए रणनीति भी बनाया गया।
आने वाले समय में आवासीय ब्लॉक के द्वारा कोचिंग की व्यवस्था की बात कहीं। नए बीआरसीसी बनने पर कार्य में तेजी आया है। जिले में बेहतर कार्य करने के लिए बसना को बधाई भी मिल रहा है। विकासखंड में और बेहतर कार्य करने के लिए स्मार्ट शिक्षक विरेंद्र कर, डिजेन्द्र कुर्रे, शरण दास,प्रेमचंद साव,सालिक राम टंडन, मयंक गुप्ता, मनोरंजन साहू, सुशील प्रधान, प्रकाश सिदार एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी सुझाव दिए।
Ayush Health Fair : साल्हेझरिया में खंडस्तरिय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
Quality education : उत्कृष्ट कार्य के लिए बी आर सी सी पूर्णानंद मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे.आर.डहरिया, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर ने बधाई दिए है। समीक्षा बैठक विकास खंड बसना के सभी तीस संकुल केंद्र के अधिकतर स्मार्ट शिक्षकों की उपस्थिति रही।