Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट के गब्बर ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से लिया संन्यास: X पर वीडियो शेयर कर कही ये बात…

खेल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक इमोशनल वीडियो के जरिए धवन ने अपने फैंस और क्रिकेट प्रेमियों को इस खबर से अवगत कराया। धवन, जिन्हें ‘गब्बर’ के नाम से जाना जाता है, ने इस वीडियो में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने क्रिकेट सफर की यादों को साझा किया।
कैसा रहा शिखर धवन का क्रिकेट सफर 

Shikhar Dhawan: शिखर धवन का क्रिकेट करियर अविस्मरणीय यादों और बेहतरीन उपलब्धियों से भरा हुआ है। धवन ने भारत के लिए कुल 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 2315, 6793 और 1759 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी में एक आक्रामकता थी, जिसने उन्हें विपक्षी गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित किया। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम कुल 24 शतक दर्ज हैं, जिनमें से 17 वनडे और 7 टेस्ट में आए। हालांकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने शतक नहीं लगाया, लेकिन उनकी पारियां हमेशा महत्वपूर्ण रहीं।
आईसीसी इवेंट्स में असरदार साबित हुए धवन  
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने आईसीसी इवेंट्स में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन को भुलाया नहीं जा सकता, जहां उन्होंने टूर्नामेंट के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता और भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। धवन की बल्लेबाजी ने उन्हें ‘मिस्टर आईसीसी’ का उपनाम दिलाया, और वह हमेशा बड़े मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे।
धवन का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है। हालांकि धवन आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि उन्होंने वीडियो में आईपीएल से संन्यास की कोई बात नहीं कही है। उनके इस फैसले से यह भी स्पष्ट होता है कि धवन की क्रिकेट के प्रति लगन और जुनून अब भी बरकरार है, और वह इस मंच पर अपनी पहचान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

धवन ने वीडियो में क्या कहा-

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, “मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!”
Shikhar Dhawan: धवन ने वीडियो में अपने क्रिकेट सफर के दौरान मिले समर्थन और प्यार के लिए अपने फैंस, कोच और टीम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि वह भारत के लिए खेल सके।
Shikhar Dhawan: शिखर धवन की कुछ अहम उपलब्धियां
-चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में गोल्डन बैट।
-चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गोल्डन बैट।
-चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन।
-चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन।
-विश्व कप 2015 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन।
-आईसीसी इवेंट्स में सबसे तेज 1000 रन।
-एशिया कप 2014 में सबसे ज्यादा रन।
-एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन।