National Space Day : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

National Space Day :

National Space Day : शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

 

 

Related News

National Space Day : केरीबंधा !  राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 23 अगस्त 2024 पर कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा में किया गया । विद्यार्थियों ने चन्द्रयान-3 की सफलता का स्मरण अत्यंत हर्षोल्लास से किया ।

चित्रकला के साथ ही क्वीज प्रतियोगिता भी रखा गया था , जिसमें बालक वर्ग से कक्षा छठवीं के छात्र कृतार्थ वैष्णव तथा बालिका वर्ग से कक्षा सातवीं की छात्रा नीतू पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय रामधन कटकवार ने दोनों विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग रहा ।

 

National Space Day : विद्या ज्योति स्कूल में मनाया गया नेशनल स्पेस डे

National Space Day : क्वीज प्रतियोगिता हेतु प्रश्न चयन में कु. सरोजनी चौहान का भरपूर सहयोग रहा । क्वीज प्रतियोगिता संपन्न कराने में शिक्षक द्वय मैडम मलका बेगम एवं कार्तिकेश्वर जायसवाल की प्रशंसनीय भूमिका रही ।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक नरेन्द्र वैष्णव ने किया तथा आभार प्रदर्शन विज्ञान शिक्षक मैडम  दीपिका सिंह सिदार ने किया ।

Related News