दुर्जंन सिंह
Birth anniversary of Khubchand Bagheli : छग कूर्मि क्षत्रिय समाज का भी हुआ वार्षिक मिलन समारोह
Birth anniversary of Khubchand Bagheli : बचेली– छ्त्तीसगढ़. कूर्मि.क्षत्रिय समाज बचेली द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन के साथ समाज के एवं छत्तीसगढ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉं खूबचन्द बघेल जी की 124 वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथियो द्वारा डॉ खूब चन्द बघेल के तस्वीर में माल्यार्पण एवं पुष्पांजली एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें द्दत्तीसगढ़ के राजकीय गीत,एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यकृम नृत्य एवं गीत,कविता,प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं में जागेश्वर प्रसाद, भूपेन्द्र साहू एवं अमृत लाल यदु, श्रीमति बीणा साहू एवं कोठारी, चंद्रिका प्रसाद साहू द्वारा डॉ साहब के छत्तीसगढ़ के स्वप्न एवं उनके अनेकों क्रिया कलापों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उनके योगदान को याद किया। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आंन्तरिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजित किया गया था। विजेताओं नों पुरस्कार वितरित किया गया।
Birth anniversary of Khubchand Bagheli : छत्ती.सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति में आयोजित इस कार्य क्रम में बचेली नगर के और भी समाज के लोगों नें हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य रूप से तेलिय समाज दन्तेवाड़ा के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र साहू एवं बचेली इकाई के अध्यक्ष कमलेश साहू, छत्तीसगढ़ तेलिय समाज महिल प्रकोष्ठ की संगठन सचिव बीणा साहूं, सतनाम समाज के संरक्षक एवं एस.के.एम.एस अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद, भरत लाल, भू.पू.सचिव सतनाम समाज इकाई,हल्बा समाज प्रमुख वेद प्रकाश कोठारी, चन्द्रीका प्रसाद साहू, खनन उपमहाप्रबंधक अनिरूद्ध कुमार, छग सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली के अध्यक्ष अमृत लाल यदु ,ऋषि वर्मा, केएल वर्मा, केमेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र चन्द्राकर कोषाध्क्ष नरेन्द्र, सतिश, अखिलेश,देवेन्द्र, सुनील एवं अन्य गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम मैं उपस्थित थे।