उमेश डहरिया
Rakshabandhan holy festival : ब्रम्हाकुमारी बहनों ने मंत्री प्रशासनिक अधिकारीयों समेत आम जनों को बांधा परमात्मा रक्षासूत्र
Rakshabandhan holy festival : कोरबा ..रक्षाबंधन पावन पर्व भाई बहनो का निश्छल व अटूट स्नेह का त्यौहार है। आध्यात्मिकता की द्रष्टि से मानव जब अवगुणों व बुराईयों के कारण तनावग्रस्त हो जाता है। तब परमात्मा के ही सत्य ज्ञान से मानव में सच्ची शांति की प्राप्ति होने लगती है।
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व सद्भावना भवन की बी. के. बहनो द्वारा जिला के जनप्रतिनिधि प्रशासनिक व समस्त विभागीय अधिकारीयों को व जनगण मान्य नागरिकों को परमात्मा का स्नेह रूपी रक्षासूत्र बांधा गया।
इस अवसर पर उद्योग व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर तथा कलेक्टर अजीत बसंत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी.एस. चौहान, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त कांत कसेर, जिला सांख्यिकी अधिकारी मोहन सिंह, स्टेशन मुख्य प्रबंधक एस. के. श्रीवास्तव,
Rajasthan Secondary Education Department : चाकूबाजी की घटना के मामले में प्राचार्य निलंबित
Rakshabandhan holy festival : सब एरिया मैनेजर रजगामार कोलियरी रंजीत सिन्हा, तथा वृद्धा व कुष्ठ आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों को, साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी इन ब्रम्हाकुमारी बहनो ने ने सभी को आत्म स्मृति का तिलक व परमात्म रक्षासूत्र बांधा तथा ईश्वरीय संदेश दिया !