@हिमांशु पटेल
रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी गई है। जिसके बाद आज पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पेशी कराई। भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। जिसे देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला लिया।
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी। इस प्रकरण में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए मांग करेगी। वहीं यादव ने भी की जमानत के लिए आवेदन लगाया गया है।
Related News