Bijapur latest news : क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध सम्पूर्ण भारत बंद का आव्हान,पढ़े पूरी खबर

Bijapur latest news :

Bijapur latest news :  क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध सम्पूर्ण भारत बंद का आव्हान,पढ़े पूरी खबर

Bijapur latest news :  बीजापुर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के निर्णयानुसार सुप्रीम कोर्ट ने दिनांक 01 अगस्त 2024 को पंजाब राज्य बनाम हरविन्दर सिंह व अन्य के फैसला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुह के कोटे के अन्दर कोटा निर्धारण करने का अधिकार राज्यो को एवं क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के विरोध में दिनांक 21/08/2024 को सम्पूर्ण भारत बंद का आव्हान किया गया है।

जिसके समर्थन में जिले के समस्त अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदायों ने 21/08/2024 को सम्पूर्ण बीजापुर जिला के आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष सभी व्यवसायिक संस्थाए प्रतिष्ठाने, परिवहन सेवाए कामगार संस्थाए एवं समस्त शैक्षणिक संस्थाए प्रातः 06 बजे से शाम 05 तक पूर्णतः बंद करने का निर्णय लिया गया है।

आरक्षण बचाओ एससी एसटी संयुक्त समिति के अध्यक्ष शंकर कुडियम ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को जिला बीजापुर के समस्त व्यवसायिक संस्थाएं, परिवहन सेवाएं एवं शैक्षिणक संस्थाएं बंद करते हुए बीजापुर शहर में उक्त फैसले के विरोध में रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया जाएगा।

Related News

स्थानीय गोंडवाना भवन में आयोजित एसटी, एससी समाज की संयुक्त बैठक में सर्व सहमति से अध्यक्ष शंकर कुडियम, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्राकर, गुज्जा पवार, त्रिपति यालम, लक्ष्मीनारायण पोर्तेक, मनीष सोनवानी, रैमनदास झाड़ी, बीएस मिंज, सचिव कमलेश पैंकरा, सह सचिव कमलदास झाड़ी, कोषाध्यक्ष जगबंधु मांझी, सह कोषाध्यक्ष राकेश परतागिरी, संरक्षक जग्गूराम तेलामी, अशोक तालंडी,

Good Samaritans : सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस (नेक इंसानों) को एसएसपी ने किया सम्मानित

Bijapur latest news :  भुनेश्वर सिंह कंवर, अजय दुर्गम, बीआर अमान, नरेंद्र बुरका, सकनी चंद्रैया, पांडू राम तेलाम, कल्याण सिंह कुर्रे, मीडिया प्रभारी बसंत मामडीकर, सन्नु हेमला, समैया पागे, राजेश झाड़ी, विधि सलाहकार अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण गोटा, अधिवक्ता सल्लूर वेंकटी, अधिवक्ता ज्योति कुमार मनोनित किए गए। इस दौरान गोंड, मुरिया, हल्बा, दोरला, परधान, कंवर, उरांव, कुडूख उरांव, भतरा, महार, सतनामी, मराई माता महार और महारा समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद थे।

Related News