CRPF Headquarters : कमांडेंट भावेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित समारोह में शामिल हुए स्थानीय स्कूलों की छात्राएँ और महिलाएँ

CRPF Headquarters : कोण्डागांव। जिले में स्थित 188वीं वाहिनी, सीआरपीएफ मुख्यालय चिखलपुटी में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष आयोजन का आयोजन कमांडेंट भावेश चौधरी के नेतृत्व और द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन नीतीन्द्र नाथ के मार्गदर्शन में किया गया।
समारोह में कोण्डागांव के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने जवानों को राखी बांधकर इस पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
इसके अतिरिक्त, भारतीय जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष और महिला समिति के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
द्वितीय कमान अधिकारी-प्रशासन नीतीन्द्र नाथ ने उपस्थित महिलाओं, स्कूली छात्राओं और बच्चों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन के महत्व को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो समाज में प्रेम, सद्भावना और एकता को प्रोत्साहित करता है।
रक्षा बंधन के इस अवसर पर जवानों को राखी बांधना उनके लिए एक प्रकार का रक्षा कवच होता है, जो उन्हें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उत्साह और समर्थन प्रदान करता है।
CRPF Headquarters : इस प्रकार के आयोजनों से जवानों का मनोबल ऊँचा रहता है और वे तनावमुक्त होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पाते हैं।