होम्स। सीरिया के होम्स प्रांत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा करीब 20 लोग घायल हो गए।
विस्फोट अलावी समुदाय बहुल अल-दहाब इलाके की मस्जिद में हुआ, जहां लोग नमाज अदा करने के लिए एकत्रित थे। सरकारी मीडिया के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मस्जिद के अंदर रखे विस्फोटक उपकरण के फटने से यह धमाका हुआ।
हाल के सप्ताहों में होम्स में हत्याओं एवं हिंसक घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है। स्थानीय निवासी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष विद्रोहियों के हमले के बाद सत्ता से हटाए गए राष्ट्रपति बशर अल-असद अलावी समुदाय से ताल्लुक रखते थे। उनके जाने के बाद देश में कई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।