7 July, Bhagalpur Intercity Express : ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल, सीट खाली करने को कहा तो रेलवे पुलिस ने जमकर पीटा

Bhagalpur Intercity Express : ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल
  1. Bhagalpur Intercity Express : ट्रेन में फूट-फूटकर रोते हुए टीटीई का Video वायरल

  2. Bhagalpur Intercity Express में ऑन ड्यूटी काम कर रहे दानापुर बाढ़ रेल खंड के बीच बख्तियारपुर में एक बुजुर्ग टीटी को जीआरपी के एक एसआई ने बुरी तरह से पीटा

Bihar : Bhagalpur Intercity Express में ऑन ड्यूटी काम कर रहे दानापुर बाढ़ रेल खंड के बीच बख्तियारपुर में एक बुजुर्ग टीटी को जीआरपी के एक एसआई ने बुरी तरह से पीटा.

Also read : https://jandhara24.com/news/105279/cg-breaking-3-youths-went-to-hunt-their-own-trap-pushed-to-death-read-full-news/

Bhagalpur Intercity Express टीटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में जीआरपी एसआई सुनील कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दिनेश कुमार सिंह (एसआरटीई) ने बताया कि उनकी (Bhagalpur Intercity Express)भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

Bhagalpur Intercity Express में सी1 कोच के एसी चेयर कार में थी. वह सीई 1 कोच से अपना काम करते हुए दानापुर से भागलपुर जा रहे थे.

TTE was badly beaten up, was seen crying in the train

जब सीट के बारे में जीआरपी एसआई सुनील कुमार से पूछा गया कि ये आपका सीट है?

Also read  :7 July, Vaishno Devi का सफर होगा और भी आसान, रेलवे कल से देने जा रही एक और सुव‍िधा

यदि आपकी सीट नहीं है तो जिन लोगों का ये सीट है, उनके आने पर आप दूसरे बोगी में चले जाइयेगा. इतना सुनते ही बख्तियारपुर के रहने वाले एसआई सुनील कुमार और उनके साथी उन्हें बुरी तरह से पीटने लगे.

इसके बाद उन्हें महिलाओं ने मिलकर बचाया.

किसी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और

अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ट्रेन में कई युवक भी थे जिन्होने इस घटना को देखा था और मारपीट की इस घटना की पुष्टि की.

Video of assault viral on social media

इस मामले को लेकर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक बाढ़ स्टेशन पर रुकी रही.

कई यात्रियों को तो ट्रेन रुके रहने का कारण समझ में नहीं आया. कई लोग असमंजस की स्थिति में थे कि ट्रेन इतनी देर क्यों रुकी हुई है.

इस मामले को लेकर एसआई सुनील कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई हेतु एसआरटीई दिनेश कुमार सिंह ने बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि एसआई के ऊपर कानून क्या कार्रवाई करती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU