7 July, Vaishno Devi का सफर होगा और भी आसान, रेलवे कल से देने जा रही एक और सुव‍िधा

Vaishno Devi का सफर होगा और भी आसान, रेलवे कल से देने जा रही एक और सुव‍िधा
  1. Vaishno Devi का सफर होगा और भी आसान, रेलवे कल से देने जा रही एक और सुव‍िधा

  2. Vaishno Devi के भक्‍तों के ल‍िए भारतीय रेलवे की तरफ से एक और खुशखबरी आई है

Vaishno Devi के भक्‍तों के ल‍िए भारतीय रेलवे की तरफ से एक और खुशखबरी आई है.

Also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

Vaishno Devi  के दर्शन के ल‍िए जाने वालों का सफर अब पहले से आसान होने वाला है.

Vaishno Devi मोदी सरकार में ही भक्‍तों की सुव‍िधा के ल‍िए कटरा तक की ट्रेन सर्व‍िस शुरू की गई.

Vaishno Devi  साल 2019 में सबसे कम समय में नई द‍िल्‍ली से कटरा तक पहुंचने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू हुई.

Also read : 7 July, Gariaband के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका 6 सूत्री मांगों को को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Delhi to Katra special train

प‍िछले द‍िनों रेलवे की तरफ से चेन्नई और दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला क‍िया गया

. इसके अलावा रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली ट्रेन ‘श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसऔर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम सुपरफास्‍ट को फ‍िर से शुरू क‍िया गया है.

Another train will start from this date

रेलवे के प्रवक्‍ता ने बताया क‍ि गाड़ी संख्‍या 22655/22656 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस और 16031/16032

Also read : railway रायपुर-उरकुरा और सरोना के बीच निर्माण कार्य के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

चेन्‍नई सेंट्रल- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई सेंट्रल की सुव‍िधा बहाल की गई है. गाड़ी संख्‍या 22655 6 जुलाई से और गाड़ी संख्‍या 22656 8 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है.

चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हफ्ते में दो बार अप और दो बार डाउन संचाल‍ित होगी. इससे पहले गाड़ी संख्‍या 16031 को 3 जुलाई 2022 से शुरू कर द‍िया गया है.

यह हफ्ते में तीन द‍िन चलेगी. डाउन द‍िशा में ट्रेन संख्‍या 16032 ने 5 जुलाई 2022 से अपनी सेवाओं तीर्थ यात्र‍ियों को देनी शुरू की हैं.

दोनों ट्रेनों की बहाली से केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्‍ट्र,

गुजरात, राजस्‍थान, जम्‍मू, पंजाब, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश,

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आद‍ि राज्‍यों से आने वाले भक्‍तों को फायदा होगा.

इससे पहले खबर आई थी क‍ि कटरा से भवन तक की यात्रा को आसान बनाने के ल‍िए रोपवे सुविधा शुरू करने की तैयारी है. यह रोपवे कटरा और अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होगा

Also read :https://jandhara24.com/news/105275/cg-breaking-the-great-negligence-of-the-police-the-dog-ran-away-with-the-male-skeleton-from-the-police-station/

. कटरा से अर्ध कुंवारी के बीच शुरू होने वाले रोपवे की लंबाई 1,281 मीटर होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU