-
Sick Father Beating : बीमार पिता की पिटाई, घर पहुंचते ही टूट पड़ा बेटा
-
सिविल लाइन क्षेत्र के मिनीबस्ती में रहने वाले युवक ने अपने बीमार पिता की पिटाई कर दी।
Sick Father Beating बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के मिनीबस्ती में रहने वाले युवक ने अपने बीमार पिता की पिटाई कर दी।

Also read :https://jandhara24.com/news/105019/dr-usharani-rao-joint-secretary-of-the-word-and-female-literary/
Sick Father Beating मारपीट के दौरान उसकी मां बीच-बचाव करने आई तो उनको भी मारने की धमकी दी।
Sick Father Beating पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Also read : 6 July, Admission : आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए लॉटरी 7 जुलाई को
जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाले दशरथ कुर्रे कुछ दिनों से बीमार हैं।
इसके कारण वे घर में ही रहते हैं। सोमवार की रात वे अपनी पत्नी सुकवारा बाई के साथ घर में ही थे।
उनकी पत्नी खाना बना रही थी। इसी दौरान उनका बेटा संतोष घर आया।
उसने पारिवारिक बातों को लेकर अपने पिता से विवाद करना शुरू कर दिया।
अपनी बीमारी का हवाला देकर उन्होंने बेटे को जाने के लिए कहा।

इस पर संतोष ने अपने पिता को जान से मारने की धमकी देकर पिटाई शुरू कर दी।
मारपीट के बीच सुकवारा बाई बीच-बचाव करने आई। युवक ने अपनी मां को भी मारने की धमकी दी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।