Cricket 2,053 दिन में पहली बार टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष-10 से बाहर हुए कोहली

Cricket

Cricket रोहित शर्मा एक पायदान फिसल कर नौंवे स्थान पर

Cricket दुबई। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 2,053 दिनों में पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष-10 से बाहर हो गये हैं।

Cricket आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार, कोहली चार पायदान फिसल कर 714 रेटिंग के साथ 13वें स्थान पर आ गये हैं।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रैंकिंग में लगायी बड़ी छलांग 

Cricket खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ 31 (11, 20) रन बनाये थे।

Cricket इसी बीच, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एजबेस्टन टेस्ट में 146 और 57 रन के स्कोर के साथ रैंकिंग में बड़ी छलांग लगायी है।

also read : 6 July, Nupur Sharma को जान से मारने की धमकी देने वाले सलमान चिश्ती, चढ़ा अजमेर पुलिश के हत्थे

Cricket पंत पांच पायदान ऊपर उठकर 801 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर आ गये हैं।

कोरोना के कारण इस टेस्ट से बाहर रहे रोहित शर्मा एक पायदान फिसल कर नौंवे स्थान पर आ गये हैं .

जबकि पिछली पांच पारियों में चार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 11 पायदान की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल कर लिया है।

पटौदी ट्रॉफी में इंग्लैंड के मैन ऑफ द सीरीज रहे जो रूट 923 रैंकिंग के साथ शीर्ष टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं।

also read : https://jandhara24.com/news/105019/dr-usharani-rao-joint-secretary-of-the-word-and-female-literary/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU