2021 worth रसोई गैस ने तोड़ दी गरीब की कमर, सिलेंडर की कीमत फिर बढ़ा : प्रियंका

worth

worth गरीबों की रोटी छीनने का काम

worth नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आवश्यक वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ा रही है और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत फिर बढ़ाकर उसने गरीबों की कमर तोड़ दी है।

लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और


worth प्रियंका वाड्रा ने कहा कि एक तरह यह सरकार गरीबों के कल्याण की बात करती है और दूसरी तरफ गरीबों का निवाला छीनती है।

worth सरकार ने पिछले दो, तीन दिन में खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में पांच प्रतिशत की बढोतरी करके गरीबों की रोटी छीनने का काम कर दिया है।

also read : 6 July, State Song : प्रदेश के स्कूलों में राज्यगीत से होगी प्रार्थना शुरू, समाचारों की हेडलाइन भी पढ़ी जाएगी…टॉपर करेंगे अगुवाई

worth उन्होंने ट्वीट किया “भाजपा व उसके पूंजीपति मित्रों के जनता से लूट-लूट कर खाने के दांत कुछ और हैं, दिखाने के कुछ और, कार्यकारिणी बैठक में ‘गरीब कल्याण’ बोलकर पिछले 2-3 दिनों में आटा, अनाज, दही, पनीर पर 5 प्रतिशत गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगा दिया आज रसोई गैस पर 50 रु और बढ़ा कर गरीब-मध्य वर्ग की कमर तोड़ दी।”

also read :https://jandhara24.com/news/105022/under-the-agnipath-yojna-air-force-scheme-7-5-lakh-applications-came-in-the-first-year/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU