6 July, Indian Railways : इतिहास मे पहली बार महज 10 महीने की बच्ची की पक्की हुई रेलवे में नौकरी….मामला जानने पढ़िये पुरी खबर

Indian Railways ,इतिहास मे पहली बार महज 10 महीने की बच्ची की पक्की हुई रेलवे में नौकरी.
  1. Indian Railways ,इतिहास मे पहली बार महज 10 महीने की बच्ची की पक्की हुई रेलवे में नौकरी.

  2. महज 10 महीने की बच्ची की Indian Railways में नौकरी पक्की हो गई है

रायपुर. महज 10 महीने की बच्ची Indian Railways भारतीय रेलवे में नौकरी पक्की हो गई है.

Also read : https://jandhara24.com/news/105015/novak-djokovic-defeated-jannik-sinner-by-two-sets-in-the-quarter-final/

Indian Railways दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग ने दस माह की बच्ची की नियुक्ति के लिये रजिस्ट्रेशन किया है. रेलवे के रायपुर मंडल के इतिहास में यह पहला मौका है,

Indian Railways जब इतने छोटे से बच्चे की नियुक्ति के लिये माइनर रजिस्ट्रेशन किया गया हो.

https://jandhara24.com/news/105022/under-the-agnipath-yojna-air-force-scheme-7-5-lakh-applications-came-in-the-first-year/

Indian Railways दरअसल इस बच्ची के पिता राजेन्द्र कुमार पीपी यार्ड भिलाई में सहायक पद पर कार्यरत थे.

राजेन्द्र कुमार का 1 जून को मंदिर हसौद के नजदीक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. बच्ची के अनुकम्पा नियुक्ति के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया.

सड़क हादसे में बच्ची के माता और पिता दोनों की मृत्यु हो गई थी.

हादसे के दौरान बच्ची भी उनके साथ थी. रेलवे के रायपुर रेल मंडल द्वारा राजेन्द्र के परिवार को नियमानुसार सभी सहायता उपलब्ध कराई गई.

अनुकम्पा नियुक्ति रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिये उनके घर पर अधिकारियों एवं कल्याण निरिक्षक मिलने जाना तय किया, लेकिन राजेन्द्र कुमार के परिजनों ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी से व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में मिलना चाहा.

बच्ची के दादा-दादी, मौसी, चाचा भी साथ में रहे एवं बच्ची के व्यस्क होने पर नियुक्ति की कार्य विधि को जाना एवं समझा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई.

Also read : 6 July, Chit Fund : फिर गरमाया मुद्दा….चिटफंड का फंदा.. सियासी फरेब का धंधा…पढ़िए पूरी खबर

सैलरी और सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन…

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती ने बताया कि उनके लिये भी इस छोटी से बच्चे के अंगुठे का निशान लेना कठिन था. फिर भी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए प्रक्रिया की गई.

बच्ची का रजिस्ट्रेशन करवा दिया गया है.

अब बालिग होने के बाद बच्ची ड्यूटी ज्वाइन कर सकती है. ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उसे सैलरी व रेलवे द्वारा पदनुसार मिलने वाली अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

Also read : 6 July, Diabetes : बच्चों में टाइप 1 डाइबिटीज के लक्षण, समय रहते पहचानना है ज़रूरी

फिलहाल बच्ची के बेहतर भविष्य को देखते हुए परिवार वालों की सहमती के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कर रेलवे में नौकरी पक्की कर दी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU