:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 12 सितंबर से 17 साइबर तक 6 दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन नगर के अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा “सड़क सुरक्षा व रक्तदान दोनों जीवनदान ” को ध्यान में रखते हुवे यह आयोजन किया जा रहा है । इस तरह का आयोजन पूरे महासमुंद जिले का यह पहला साप्ताहिक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन है ।

इस संबंध में उक्त रक्तदान पखवाड़ा की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने जानकारी देते हुवे बताया कि सड़कों में विभिन्न कारणों , लापरवाही व बगैर हेलमेट के गाड़ियों के संचालन से आये दिनों अनेको की असामयिक मौतें ह्यो जाती है तो वही कुछ लोगों की मौत संहि समय मे खून की अनुपलब्धता की वजह से भी मृत्यु हो जाती है खासकर दुर्घटना व महिलाओं की डिलीवरी के समय । सड़क सुरक्षा एवं रक्तदान दोनो जीवनदान को महत्व व प्राथमिकता देते हुवे परिषद द्वारा सरायपाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
रक्त दान व हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा व प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रत्येक रक्तदाताओं को शिविर में ही उपहार के रूप में दिया जायेगा साथ ही जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल व महिलाओं को सिलाई मशीन निशुल्क दी जायेगी ।

तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान शिविरों के आयोजन स्थलों की जानकारी देते हुवे बताया कि
आगामी 12 सितंबर को दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंबर (99266 18837), 13 सितंबर को आइडियल पब्लिक स्कूल पाटसेद्री ( 98279 32166) , 14 सितंबर को लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं पंकज मेडिकोज कुटेला चौक (75877 29494) , 15 सितंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा (95757 0325) ,
16 सितंबर को रामचंडी महाविद्यालय सरायपाली (98269 68444) तथा 17 सितंबर को जैन भवन सरायपाली (9424205148 ) व पंकज फ्लैक्स, (8103414320) में आयोजित किया जायेगा । समिति ने सभी इच्छुक रजत दानदाताओं से सम्बंधित दूरभाष नम्बर पर अपना पंजीयन पहले कराने का अनुरोध किया है ।