5G Spectrum 5 जी स्पेक्ट्रम के लिए एयरटेल ने चुकाये जानिए कितने करोड़

5G Spectrum 5

5G Spectrum 5 जी स्पेक्ट्रम के लिए एयरटेल ने चुकाये जानिए कितने करोड़

5G Spectrum नयी दिल्ली ! दूरसंचार सेवायें देने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने देश में यथाशीघ्र 5 जी सेवायें शुरू करने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुये हाल ही संपन्न नीलामी में खरीदे 5 जी स्पेक्ट्रम के लिए दूरसंचार विभाग को 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

5G Spectrum कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि उसने दूरसंचार विभाग को यह राशि दी है। उसने कहा कि चार वर्षाें के लिए अपफ्रंट भुगतान किया है।

5G Spectrum सरकार द्वारा नीलामी के लिए रखे गये 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में से 51236 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी हो पायी थी। इससे सरकार को कुल 150173 करोड़ रुपये मिले हैं।

5G Spectrum इसमें से एयरटेल ने 43048 करोड़ रुपये में 19867.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की खरीद की थी। कंपनी ने 900, 1800, 2100 और 3300 मेगाहर्ट्ज के साथ ही 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम की खरीद की है।


 इस भुगतान पर कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा कि चार वर्षाें के अपफ्रंट भुगतान से उनकी कंपनी को 5 जी सेवायें शुरू करने में सुगमता होगी।

उन्होंने कहा कि एयरटेल ने राइट इश्यु के माध्यम से 15740 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की तैयारी है।

Health superfood सेहत के लिए पोषक तत्वों से भरपूर सुपरफूड है कच्चा नारियल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU