58 साल की सास Denise Miller-Jonas ने 42 साल की Priyanka Chopra को पीछे छोड़ा!

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने परिवार के साथ भारत में अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी अटेंड करने पहुंची हुई हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. हल्दी, मेहंदी फंक्शन के बाद संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस सास डेनिस जोनस और ससुर केविन जोनस के साथ नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस पूरे इवेंट में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सास डेनिस जोनस (Denise Miller-Jonas) ने लाइमलाइट चुरा लिया. फोटो और वीडियो देखने के बाद फैंस और बाकी यूजर्स का कहना है कि खूबसूरती के मामले में प्रियंका की सास एक्ट्रेस को भी टक्कर दे रही हैं. भाई के संगीत में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने डार्क ब्लू शिमरी कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया था, तो वहीं उनकी सास डेनिस ने ऑफ-शोल्डर ग्रे गाउन पहन रखा था, जिसमें पटाखा लग रही थी.

Related News

सास डेनिस ने लूटी सारी लाइमलाइट

सोशल मीडिया पर जैसे ही डेनिस जोनस (Denise Miller-Jonas) के लुक का वीडियो वायरल हुआ. वैसे ही यूजर्स के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए, जो काफी मजेदार भी हैं. यूजर्स प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की सास की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि डेनिस ने खुद को बहुत अच्छे से मेंटेन कर रखा है. लोग ये सुनकर हैरान हैं कि उनकी उम्र 58 साल है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये तो प्रियंका की बहन लग रही हैं!’. वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘चाहे देसी लुक हो या वेस्टर्न, डेनिस हर अंदाज में खूबसूरत लगती हैं’.

बता दें कि सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) और नीलम उपाध्याय (Neelam Upadhyaya) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय एक एक्ट्रेस हैं, जो ज्यादातर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे पिछले 9 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और 30 साल की हैं. जबकि सिद्धार्थ चोपड़ा 35 साल के हैं.

Related News