14 दिसंबर से होगा 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ…तैयारी जारी

इस चार दिवसीय आयोजन में प्रथम दिवस 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से नगर मे कलश यात्रा निकाली जायेगी। और सध्या 05 बजे संगीत, प्रवचन देवस्थापना, एवं पंडवानी का आयोजन होगा। द्वितीय दिवस 15 दिसम्बर को सुबह 06 जे से सामुहिक जप, ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम, सुबह 08 बजे से देव पूजन गायत्री महायज्ञ,

दोपहर 02 बजे से प्रज्ञा पुराण एव युग संदेश, सध्या 06 बजे से संगीत, प्रवयन, सम्मान अभिनंदन एंव संकल्प दीप महायज्ञ, चतुर्थ दिवस 17 दिसम्बर को सुबह 06 बजे गायत्री महायज्ञ एव विभिन्न सस्कार एव प्रातः पूर्णाहुति एवं टोली की विदाई का कार्यक्रम होगी। आयोजन की तैयारी के लिए यज्ञ स्थल, परम पिता गुरुदेव एव परम पुजनीय माता जी की समाधि स्थल जो कि सरल श्रगा के रूप में है।

देवात्मा हिमालय जो हिन्दुस्तान का मुकुट है. सप्तऋषि जो कि भास्तीय सस्कृति के सुत्राधार है. गायत्री माता का भव्य मंदिर, नशा मुक्ति प्रदर्शनी, परमपुजनीय गुरुदेव रुदेव की 3200 साहित्यो का पुस्तक मेला, सास्कृतिक कार्यक्रम गीत एव संगीत भारत के सभी महान संतो अवतारी चेतनाओं के जीवन पर आधारित प्रेरणा प्रद समाज को जो दिशा प्रदान करेगी का मंचन किया जायेगा के स्थलो का निर्माण किया जा रहा है। प्रज्ञापीठ के पदाधिकारियों ने नगर एवं ग्रामवासियो से आयोजन को सफल बनाने के लिए समय एव सहयोग देने की अपील की है

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *