cooker bomb
नारायणपुर में जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने पांच किलो के प्रेशर कुकर बम बरामद किया और उसे नष्ट किया.
गट्टाकला के जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को पहाड़ी रास्ते में यह कुकर बम मिला 5 किलो के इस कुकर बम को जवानों ने वहीं मौके पर नष्ट किया . साल 2025 में जवानों ने अब 16 से अधिक आईईडी बम जब्त किया है.