
बचेली/भांसी जिला(दंतेवाड़ा) दुर्जन सिंह। एनएमडीसी डीएवी प्रा.आईटीआई भांसी में दिनांक-29 जुलाई 2025, दिन-मंगलवार को शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एसइआईएल),भिलाई के द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया l इस कैंपस में एसइआईएल, भिलाई से जीतेन्द्र सिंह, एजीएम (एच आर ) एवं प्रशांत नारद , मेनेजर (मशीन शॉप) शामिल हुए l जिन्होंने कंपनी के बारे में तथा उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया l कार्यक्रम में उपस्थित जोसी थॉमस,डीजीएम (एच आर) सीएसआर, एनएमडीसी लिमिटेड बचेली बीआईओएम काम्प्लेक्स ने सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को सफल होने की शुभकामनायें दी और संस्था को छात्रों की शिक्षा के साथ -साथ उनके रोजगार के लिए ध्यान देने तथा इस प्रकार के कैंपस इंटरव्यू का आयोजन कराने के लिए बधाई दी l संस्था के प्राचार्य कमलेश साहू ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभी शिक्षकों एवं छात्रों को कैंपस इंटरव्यू के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी l
इस कैंपस ड्राइव में इंटरव्यू के परफॉरमेंस के आधार पर कुल 43 छात्र – छात्राओं का चयन शिवालिक इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड,भिलाई कंपनी के लिए किया गया है l
इन छात्रों को कंपनी शुरुआत में 06 माह के ट्रेनिंग के उपरांत कंपनी पे रोल पर नियमित कर्मचारी के रूप में रखा जायेगा साथ ही कंपनी पीएफ, मेडिकल (ईएसआईसी) और इन्श्योरेन्स आदि की सुविधाएं भी मुहैया कराएगी एवं अन्य भत्ते भी प्रदान किये जायेंगे
एनएमडीसी लिमिटेड बचेली बीआईओएम काम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख श्री श्रीधर कोडाली ने सभी चयनित छात्र- छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की l साथ ही इस प्लेसमेंट के आयोजन लिए संस्था को भी बधाई दी l भविष्य में भी संस्था में और भी इस तरह के प्लेसमेंट कैंप के आयोजन कराने की बात कही गई ताकि संस्था के छात्रों के लिए रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध हों l