भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, CM मोहन ने दी श्रद्धांजलि…

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना बांदरी और मालथौन के बीच नेशनल हाइवे 44 पर बुधवार सुबह लगभग चार बजे हुई।

सूत्रों के मुताबिक, ड्यूटी पर जा रहे मुरैना पुलिस स्क्वॉड का वाहन एक कंटेनर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय पुलिस त्वरित रूप से मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टक्कर की तीव्रता के कारण चार जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

एक जवान की हालत नाजुक
मृतकों की पहचान आरक्षक प्रधुमन दीक्षित (मुरैना), आरक्षक अमन कौरव (मुरैना), चालक परमलाल तोमर (मुरैना) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल आरक्षक राजीव चौहान को तुरंत भोपाल के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

डॉग सुरक्षित, कारणों की जांच जारी
दुर्घटना के दौरान वाहन में मौजूद स्क्वॉड का डॉग पूरी तरह सुरक्षित है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक आशंका है कि तेज गति या वाहन का नियंत्रण खो जाने से पुलिस वाहन कंटेनर से टकराया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *