दुधमुहे बच्चे का अपहरण करने वाला गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

रमेश गुप्ता

भिलाई। 09 माह के बच्चा का अपहरण करने वाले गिरोह के 04 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने पटना बिहार से गिरफ्तारी किया है इस घटना को रिश्तेदारों के द्वारा दिया था अंजाम पुलिस ने 1 अन्य महिला आरोपी की पूर्व में गिरफ्तारी कर चुकी है।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर में बताया कि प्रार्थिया को रिश्तेदार आरोपिया संगनी बाई एवं संतोष पाल द्वारा फोन कर प्रार्थिया एवं उसके 08 माह 25 दिन का नाबालिग लड़के को प्रार्थिया के साथ 20 जून को दुर्ग से बहला फुसलाकर फुसलाकर कोरगांव जिला कोण्डागांव ले जाकर वहां से जगनपुरा पटना विहार ले जाकर किराये के मकान में रखे बाद प्रार्थिया के छत्तीसगढ़ वापसी के लिये 08 जुलाई को आरा रेल्वे स्टेशन पटना में बिठाये वापस आते समय आरोपीगण संगनी बाई एवं संतोष पाल द्वारा कुछ खाने का लेकर आ रहे है कहकर दानापुर रेल्वे स्टेशन बिहार में बच्चे को प्रार्थिया के गोद से जबरदस्ती अपने साथ लेकर ट्रेन से उतरकर चले गए प्रार्थिया को एहसास हुआ कि उसके विधि के वैध संरक्षण के संरक्षता से आरोपीगण द्वारा उसके नाबालिग बच्चे को अपहरण कर ले गए है तब ट्रेन छूट जाने से अंजान जगह होने के कारण महिला दुर्ग वापस आई एवं परिवार जन के साथ महिला द्वारा उपस्थित होकर अपनी परेशानी बताई जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मामला अति संवेदनशील होने से एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना को प्रकरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया प्रार्थिया की लिखित शिकायत आवेदन पर महिला थाना सेक्टर 06 भिलाई जिला दुर्ग में 25 जुलाई को अपराध धारा 137(2)3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
एडिशनल एसपी श्री राठौर ने बताया कि 08 माह 25 दिन के बालक के अपहरण के प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पता तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिला थाना द्वारा दो टीम बनाया गया जिसमें एक टीम आरोपिया संगनी बाई को सघन पता तलाश कर ग्राम कोरगांव जिला कोण्डागांव से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। महिला थाना द्वारा दूसरी टीम बनाकर जिला पटना बिहार भेजा गया जहां आरोपियों दानापुर की पता तलाश हेतु बिहार राज्य क्षेत्रांतर्गत नालंदा पटना बाढ़ घोसवरी थाना जीआरपी पटना आरा रेल्वे स्टेशन मे सघन पूछताछ एवं पता तलाश दौरान आरोपीगण
01थाना सिलाव क्षेत्र से आरोपी संतोष पाल निवासी ग्राम
नानंद थाना सिलाव जिला नालंदा
02 थाना कंकड़पारा से आरोपी प्रदीप कुमार निवासी जेडीएम अस्पताल 90 फिट कंकडपारा जगनपुरा
03 थाना बाढ़ क्षेत्र से आरोपी डॉक्टर बादल उर्फ मिथलेश निवासी जंदी नगर थाना भदौर 04थाना घोसवरी क्षेत्र से आरोपी गौरी महतो निवासी ग्राम चौधराईन चक तारतर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालक उम्र 08 माह 25 दिन को बरामद कर प्रार्थिया के सुपुर्द किया गया। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय मे पेश किया गया। उक्त कार्य मे सउनि खुशबू वर्मा, पूर्ण बहादूर सिंह, प्रधान आरक्षक तोरन सिंह क्रमांक 1394, आरक्षक शहबाज खान क्रमांक 1595, अमित दुबे क्रमांक 247 का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *