4 मवेशी तस्कर पकड़ाए…5 गायों को सुरक्षित बरामद किया

सूचना के मुताबिक, ग्राम अमलीडीह में बिना नंबर की सफेद पिकअप बुलेरो में कुछ लोग 05 गायों को बिना चारा-पानी के क्रूरता पूर्वक भरकर कत्ल की नियत से परिवहन कर रहे थे।


कैसे हुई कार्रवाई

◆ मुखबिर से सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घेराबंदी की।
◆ पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से चारों आरोपियों को वाहन सहित पकड़ लिया गया।
◆ मौके से 5 गायों को सुरक्षित बरामद किया गया, जिनकी कीमत लगभग ₹25,000 आंकी गई है।


पूछताछ में हुआ खुलासा

मुख्य आरोपी चांद कुर्रे ने बताया कि वह अपने साथियों विकास आडिल, दुर्गेश ध्रुव और लीलाराम के कहने पर बिना नंबर की पिकअप गाड़ी लेकर अमलीडीह आया था और वहीं से जानवरों को पिकअप में भरने का काम किया गया।
वाहन व मवेशियों के दस्तावेज मांगने पर आरोपीगण कोई कागजात नहीं दिखा सके।


पुलिस ने क्या जब्त किया

  • सफेद रंग का बिना नंबर का बुलेरो पिकअप वाहन
  • 05 गायें

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


कानूनी प्रावधान

थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 138/2025 पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपीगण के विरुद्ध निम्न धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच जारी है:

  • धारा 4, 6, 10 – छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004
  • धारा 11 – पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960

आरोपियों के नाम

  1. चांद कुर्रे (19), निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी
  2. राहुल कुर्रे (23), निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी
  3. दुर्गेश कुमार ध्रुव (31), निवासी पाईकभाठा, जिला धमतरी
  4. लीलाधर जोगी (23), निवासी सांकरा, थाना सिहावा, जिला धमतरी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *