रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। यह हादसा सोहागी थाना क्षेत्र के कुठिला के पास कोनिया कला में हुआ, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान लखवार और भुनगांव गांव के निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाकर आगे की कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा बहुत ही दर्दनाक था और कुछ ही मिनटों में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।