BIG BREAKING : Naxal news : छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली ढेर, 25 लाख का इनामी लीडर भी मारा गया

20 Naxalites killed in Chhattisgarh, bodies of 12 recovered

 नक्सली लीडर शंकर राव और ललिता माड़वी मुठभेड़ में ढेर

बीएसएफ इंस्पेक्टर, डीआरजी के 3 जवान घायल

कांकेर। कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सभी के शव बरामद हो गए हैं। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल है। मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित 3 जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 डीआरजी के जवान हैं।  घायल जवानों को लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। पुलिस ने मौके से एके-47 बरामद की है। मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित था।

पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं। लोकसभा चुनाव के बीच यह मुठभेड़ हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चार दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं।

कांकेर में कब-कब हुआ मुठभेड़

इससे पहले, 25 फरवरी को हूरतराई के जंगल में नक्सली एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए थे। 3 मार्च को छोटे बेठिया के हिदूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया था। जबकि एक बस्तर फाइटर का जवान शहीद हुआ था। 16 मार्च को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सली हमला हुआ था।
गांव-गांव में लग रहे नक्सलियों के पोस्टर

इधर कबीरधाम जिले में नक्सलियों की सूचना देकर उन्हें पकड़वाने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। एसपी अभिषेक पल्लव ने इनाम के साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 78988 15399 भी जारी किया गया है। इसके लिए जवान गांव-गांव में नक्सलियों की तस्वीर वाली पोस्टर दीवारों पर लगा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU