You are currently viewing 29 Jun, 3 बेटियां संग महिला ने किया Suicide, कुएं में मिली Lash
29 Jun, 3 बेटियां संग महिला ने किया Suicide, कुएं में मिली Lash

29 Jun, 3 बेटियां संग महिला ने किया Suicide, कुएं में मिली Lash

  1. Suicide मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव

  2. Suicide में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है.

जहां एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ कुएं में कूदकर Suicide कर ली. पहली बेटी की उम्र 5, दूसरी 3, तीसरी सबसे छोटी 8 महीने की बताई जा रही है

.Suicide सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है.

Also read : 29 Jun Agneepath Scheme Pm Modi की एक क्रांतिकारी और परिवर्तनकारी पहल है – डॉ• सुभाऊ कश्यप

परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. बताया जा रहा है कि महिला रात में अपने बच्चों और पति के साथ सो रही थी.

Also read : https://jandhara24.com/news/103689/pcc-chief-mohan-markam-completed-3-years-of-his-tenure-attacked-center-and-kaushik-know-what-he-said-in-udaipur-and-maharashtra-case/

सुबह जब पति ने उठकर देखा तो उसकी तीन बेटियां और पत्नी गायब थे. इधर-उधर खोजने के बाद पता चला कि कुएं में चारों की लाश पड़ी हुई थी.

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस के साथ एफएलसी टीम ने भी जांच कर मौके से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Leave a Reply