You are currently viewing 29 Jun,  कुर्सी पर बैठने का तरीका खोलता है Personality के राज, जानें बैठने का सही तरीका
 हमारे चलने-फिरने से लेकर बैठना का तरीका हमारे के Personality बारे में बहुत कुछ बताता है.

29 Jun, कुर्सी पर बैठने का तरीका खोलता है Personality के राज, जानें बैठने का सही तरीका

  1.  हमारे चलने-फिरने से लेकर बैठना का तरीका हमारे के Personality बारे में बहुत कुछ बताता है.

  2. क्या आपको पता है कि कुर्सी पर बैठने के तरीके से ही इंसान के Personality के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है.

Personality लेकिन क्या आपको पता है कि कुर्सी पर बैठने के तरीके से ही इंसान के स्वभाव के बारे में काफी कुछ पता चल जाता है.

Personality कुर्सी पर गलत तरीके से बैठना कभी-कभी आपके लिए नुकसान दायक भी हो सकता है.

Also read : https://jandhara24.com/news/103689/pcc-chief-mohan-markam-completed-3-years-of-his-tenure-attacked-center-and-kaushik-know-what-he-said-in-udaipur-and-maharashtra-case/

इससे आपका इंप्रेशन खराब हो सकता है. आज हम आपको कुर्सी पर बैठने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.

जो लोग कुर्सी पर घुटने सीधे करके बैठते हैं, उन्हें इंटेलीजेंस, तर्कपूर्ण विचारक, समय के पाबंद माने जाते हैं. ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई

एक स्टडी में पता चला है कि ऐसे लोग खुद पर भरोसा करते हैं. इनमें आत्मबल काफी होता है. ऐसे लोगों को नौकरी के इंटरव्यू में योग्य माना जाता है. बैठने की ये पॉजीशन सेल्फ कॉफिडेंस को भी बढ़ाती है.

इस पॉजीशन में बैठने वाले लोग घंमडी, मतलबी, जजमेंटल, शार्ट अटेंशन और जल्दी ऊब जाने वाले होते हैं.

Also read : 29 Jun, 3 बेटियां संग महिला ने किया Suicide, कुएं में मिली Lash

स्टडी से पता चला है कि जो लोग अलग-अलग घुटनों के बल बैठते हैं उनका दिमाग और शेड्यूल बहुत अराजक होता है. वो किसी चीज पर ज्यादा देर तक फोकस नहीं कर पाते हैं.

हमेशा नई चीजों की ओर आकर्षित होते रहते हैं. इसके चलते वो किसी काम को अच्छे से नहीं कर पाते.

Also read : 29 Jun : Naxalites ने की सरपंच की हत्या, देर रात जंगल में ले जाकर काट दिया गला, फिर….

इस प्रकार बैठने वाले लोगों की एक विशेषता ये भी है कि ये अपनी सोच को किसी के ऊपर थोपने की कोशिश करते हैं.

जो लोग क्रॉस लेग पॉजीशन में बैठते हैं या एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठते हैं वे क्रिएटिव, विनम्र और शर्मीले स्वभाव के होते हैं.

ये लोग जीवन का खुलकर आनंद लेते हैं.

लेकिन कभी भी ऐसा काम नहीं करते हैं जिसे करना वे सही न समझें. क्रॉस लेग पॉजीशन में बैठने वाले ओपन और लापरवाह होने के साथ-साथ पॉजीटिव सोच वाले भी होते हैं.

लापरवाह और जिंदगी को एन्जॉय करने की ख्वाहिश में इन लोगों को घूमना बेहद पसंद होता है.

नीचे पैरों को क्रॉस करके बैठना ब्रिटिश शाही परिवार की बैठने की पॉजीशन है.

जो लोग पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं, उनमें शाही और राजघरानों जैसा एटीट्यूड होता है. हालांकि ऐसे लोग कॉन्फिडेंट,

रीगल और डाउन टू अर्थ होते हैं. ये लोग जीवन में आने वाली चुनौतियों का मजबूती से सामना कर पाते हैं.

फिगर-फोर लेग लॉक सिटिंग में बैठने वालों को सेल्फ कॉन्फिडेंस से भरा हुआ और नेतृत्व करने वाला माना जाता है.

ऐसे लोग काफी एक्टिव और एनर्जिक होते हैं. दूसरों पर राज करने वाले लोग भी इसी पॉजीशन में बैठते हैं.

Leave a Reply