फरीदाबाद। हरियाणा पुलिस के जारी सर्च अभियान में फतेहपुर तगा क्षेत्र स्थित मस्जिद के इमाम इरफान के मकान से 2563 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। यह मात्रा 50 बोरों में भरी थी जिसे पुलिस ने पिकअप वाहनों में लोड कर सुरक्षित स्थान पर ले गई। इलाके में दहशत का माहौल है।
गिरफ्तार आतंकी मुजम्मिल का इमाम से था लगातार संपर्क
मकान मालिक इमाम इरफान ने यह संपत्ति चार वर्ष पूर्व खरीदी थी और वर्तमान में इसे एक परिवार को किराए पर दे रखा है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आतंकवादी मुजम्मिल इमाम के पास नियमित रूप से आता-जाता था।
विस्फोटक की प्रकृति गोपनीय
पुलिस ने विस्फोटक की सटीक प्रकृति बताने से इंकार कर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत सभी विवरण गोपनीय रखे गए हैं। इमाम इरफान से गहन पूछताछ जारी है तथा किराएदार परिवार की भी जांच की जा रही है।
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।