:रौनक ठाकुर:
धमतरी। महापौर रामू रोहरा के प्रयासों से ग्राम वासियों का सपना साकार हो गया है 21 सालों के इंतजार के बाद ग्राम मड़वा पथड़ा में राशन दुकान का शुभारंभ हो गया है ।अब ग्रामीणों को राशन लेने कोसों दूर का सफर नहीं करना पड़ेगा।
मड़वापथरा ग्रामवासियों का 21 साल पुराना सपना आज साय सरकार के द्वारा साकार हो गया। ग्राम में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ धमतरी नगर पालिक निगम के महापौर रामू रोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर तथा पूजा-अर्चना कर किया।

इस मौके पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और वे भावविभोर हो उठे। अब तक उन्हें खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करने के लिए लगभग 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ अब सीधे पात्र परिवारों तक पहुँचेगा। उन्होंने याद दिलाया कि दो माह पूर्व कसावाही में आयोजित बीज बोनी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस दुकान को शुरू करने की घोषणा की थी, जो आज पूरी हो गई।
ग्रामीणों ने महापौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुकान के खुलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। महिलाओं ने विशेष रूप से बताया कि अब समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। परंपरागत ढोल-नगाड़ों और तालियों की गूंज के बीच जब महापौर ने रिबन काटा और पूजा-अर्चना की, तब वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया।