2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा…जानिए

2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा...जानिए

2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा…जानिए

2000 Rupees Note Ban : अगर आपके पास में भी 2000 रुपये के नोट हैं तो अब आप जान लें कि आप अधिकतम कितने नोटों को बदलवा सकते हैं. आरबीआई की तरफ से इस बारे में जानकारी दे दी गई है. रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है.

2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा...जानिए
2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा…जानिए

https://jandhara24.com/news/159654/defense-research-development-organization/

2000 Rupees Note Ban : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कहा कि 2,000 रुपये के बैंक नोट वापस लेने से काले धन पर रोक लगाने में काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा क्योंकि लोग यह नोट जमा कर रहे हैं.

आप बैंक में जाकर 2000 रुपये के नोट को बदल सकते हैं. आरबीआई के मुताबिक, 23 मई यानी 2 दिन के बाद आप अपने पैसे को बदल सकते हैं. आरबीआई ने नोटों को बदलने की लिमिट लगा दी है. आप अधिकतम सिर्फ 26 लाख रुपये के नोट को ही बदल सकते हैं. इससे ज्यादा नोटों को आप नहीं बदलने में आपको परेशानी हो सकती

है. आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आप एक दिन सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बदल सकते हैं और आप यह काम 30 सितंबर 2023 तक ही कर सकते हैं.

आम लोगों को 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए केवल 127 दिन मिलेंगे. बता दें 127 दिन में हर ग्राहक सिर्फ 2540000 रुपये के नोट ही बदलवा सकेगा.

2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा...जानिए
2000 Rupees Note Ban : 127 दिन में बदला जा सकेगा महज 26 लाख रुपये, ज्यादा पैसे होने पर क्या होगा…जानिए

G7 Summit 2023 : G7 समिट मे विश्व के तमाम नेताओं के बीच….प्रधानमंत्री मोदी की तरफ बढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…जानिए मामला

आपको बता दें अगर आपके पास में 25 लाख 40 हजार रुपये से ज्यादा रुपये के नोट हैं तो आप क्या कर सकेंगे…? अगर आपके पास में इससे ज्यादा लिमिट के पैसे हैं तो इसके लिए आपके पास में एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है.

इसके साथ ही आपके खाते में केवाईसी होना भी जरूरी है. अगर आपकी केवाईसी नहीं होगी तो आप अपने पैसे को बदल नहीं सकते हैं. केवाईसी होने पर ही आप पैसे को बदलवा सकते हैं.

अगर आपके पास में ज्यादा पैसे होते हैं तो आपको अपनी इनकम के सोर्स के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही जिन लोगों के पास में अकाउंट नहीं है वह 26 लाख रुपये से ज्यादा के नोट नहीं बदलवा सकते हैं.

मार्च, 2018 में 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट चलन में मौजूद थे, लेकिन मार्च, 2023 में इनकी संख्या घटकर 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गई। इस तरह चलन में मौजूद कुल नोट का सिर्फ 10.8 प्रतिशत ही 2,000 रुपये के नोट रह गये हैं जो मार्च, 2018 में 37.3 प्रतिशत थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU