नई दिल्ली। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद शहर में करीब 30 साल पुरानी एक घटना फिर चर्चा में आ गई है, जब सुभाष चौक इलाके में पानी की टंकी में सड़ी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था।
मौजूदा घटना में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
30 साल पहले टंकी में मिला था कंकाल
लगभग 30 वर्ष पहले सुभाष चौक क्षेत्र में अचानक गंदा पानी सप्लाई होने लगा था। पानी पीने से लोगों को दस्त, उल्टी और बुखार की शिकायत हुई तथा बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। शिकायत पर पानी की टंकी की जांच की गई तो उसमें एक पूरी तरह सड़ी लाश का कंकाल मिला। अनजाने में यही पानी इलाके में सप्लाई हो रहा था।
पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन के अनुसार, टंकी में लाश सड़ चुकी थी और केवल कंकाल पानी में तैर रहा था। उस घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन इस बार भागीरथपुरा में दूषित पानी से 15 मौतों के बाद पुरानी घटना फिर लोगों की चर्चा में आ गई है।