सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दे रही है। महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में इस युवा बल्लेबाज ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन जड़कर न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया।

टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे युवा शतकवीर
सूर्यवंशी की यह पारी उनके करियर का तीसरा टी20 शतक थी और इसके साथ ही वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।
अब तक टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में तीन अंकों का आंकड़ा नहीं छू सका था।

ईडन गार्डन्स में चौकों-छक्कों की बरसात
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेली गई इस पारी में सूर्यवंशी ने
- 7 चौके
- 7 छक्के
जड़े और Maharashtra के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा।
उनकी बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास और परिपक्वता नजर आई। उन्होंने मैदान के हर हिस्से में शॉट लगाए और दर्शकों के लिए यह पारी किसी रोमांचक शो से कम नहीं थी।
