रायपुर-इतवारी रूट पर 12 ट्रेनें रद्द, दो ट्रेनें गंतव्य से पहले लौटेंगी

रायपुर। निपनिया-भाटापारा सेक्शन में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य 6 और 7 दिसंबर को किया जाएगा। लगभग 36 घंटे तक चलने वाले इस तकनीकी कार्य के कारण रायपुर-इतवारी सहित कुल 12 ट्रेनों का परिचालन इन दो दिनों के लिए रद्द किया गया है। रेलवे ने इसके संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार 6 और 7 दिसंबर को जिन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा, उनमें 68728 रायपुर-बिलासपुर, 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड, 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर, 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 58203 कोरबा-रायपुर, 58204 रायपुर-कोरबा, 58205 रायपुर-इतवारी, 58206 इतवारी-रायपुर और 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 68745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर 7 और 8 दिसंबर को रद्द रहेगी।

इसी तरह 6 और 7 दिसंबर को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा और 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर अपनी निर्धारित गंतव्य तक न जाकर बिलासपुर तक ही चलेंगी और वहीं से वापस लौट जाएंगी।

इस प्रकार दो दिनों में 12 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि दो ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य से पहले ही समाप्त होकर लौटेंगी। यात्रियों को यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने की सलाह दी गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *