Cheated in job: एम्स में पुजारी की नौकरी के नाम पर 11-लाख ठगे

एम्स में पुजारी की नौकरी के नाम पर 11-लाख ठगे

मां-बेटी बोली-अयोध्या की तरह बनेगा मंदिर, हर महीने 90 हजार मिलेंगे

रायपुर। रायपुर एम्स में पुजारी की नौकरी लगाने के बहाने 11 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि ठग मां और बेटी ने मिलकर पुजारी से धोखाधड़ी की है। पुलिस ने शिकायत के बाद ठग मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
पुजारी अजीत मिश्रा ने बताया कि 2021 में उसकी मुलाकात पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल से हुई थी। पूनम ने बताया कि वह एम्स में नौकरी करती है। कैंपस में केंद्र सरकार अयोध्या की तरह एक बड़ा मंदिर बनवाने वाली है। मंदिर में पुजारी की हर माह सैलरी 90 हजार रुपए होगी। वह उसकी नौकरी लगवा देगी। इस दौरान संजना ने भी उसे विश्वास दिलाया।

मां-बेटी ने 3 साल में वसूले 11 लाख
पुजारी ने 2021 से लेकर अगस्त 2023 तक अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया, फिर उसने 6 से 7 किस्तों में दोनों ठग मां बेटी को करीब 11 लाख 16 हजार रुपए दे दिए। इस दौरान वह लगातार अलग-अलग महीने और त्योहारों में पोस्ट निकलने की बात कहते रहे। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद अजीत को शक हुआ, फिर पुजारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
https://aajkijandhara.com/death-penalty-death-penalty-on-suspicion-of-police-informer/

6 महीने बाद एफआईआर दर्ज
मामले में आमानाका पुलिस ने करीब 6 महीने पहले जांच की। इसके बाद एफआईआर की। आरोपी मां बेटी ने पीडि़त पुजारी को करीब चार लाख रुपए वापस किए हैं, लेकिन बाकी पैसों के लिए टालमटोल करते रहे। मंगलवार को जब मीडिया के सामने मामला आया, तब आमानाका पुलिस को फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए गए। मामले में पुलिस ने आरोपी पूनम निहाल और उसकी बेटी संजना निहाल को आईपीसी के 420 के मामले में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related News

Related News